गुरुवार, 5 अगस्त 2010

मेहनत के पथ पर



                  गीत 
मेहनत के पथ पे चलकर सबकुछ तुझे मिलेगा .
उजड़ा हुआ ये गुलशन इक बार फिर खिलेगा .
किसी और के सहारे खुद न छोड़ हमदम
कहते हैं जिसको दुनिया नहीं बांटती कभी गम .
मत सोच मुश्किलों में कोई तुझको थाम लेगा .
मेहनत के पथ पे चलकर ----------
मंजिल है दूर लेकिन ,है रास्ता कठिन भी .
काँटों पे हंसके चलना है वक़्त का चलन भी .
विश्वाश रख खुदा पे मेहनत का फल मिलेगा .
मेहनत के पथ पे चलकर सबकुछ तुझे मिलेगा 
उजड़ा हुआ ये गुलशन एक बार फिर खिलेगा .

1 टिप्पणी:

Mukesh ने कहा…

bahuta hi sundar evam utsahvardhaka kavita...................................mana me kucha karane ki umang evam tarang tatha kar dikhane ke jajbe se otaprot.......................